scorecardresearch
 
Advertisement

Spicy Mutton Rara curry: घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसा मटन रारा, बेहद आसान है यह रेसिपी

Spicy Mutton Rara curry: घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसा मटन रारा, बेहद आसान है यह रेसिपी

Mutton Rara recipe: ठंड के मौसम में नॉन वेज खाने का अलग ही मज़ा है. ऐसे में अगर बढ़िया मटन मिल जाये तो दिल खुश हो जाता है. अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तो शायद ही कोई मटन से बनने वाली डिश नहीं खाई होगी. तो लीजिए आपके स्वाद में चार चांद लगाने के लिए हम बता रहे हैं मटन रारा की रेसिपी जो खाने में बेहद लजीज होती है. यह रेसिपी बनाने में बहुत आसान है और इसकी मदद से आप घर पर रेस्टोरेंट जैसा मटन रारा बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement