scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Pakistan: Economy में क्या है मुकाबला, किस स्थान पर पाकिस्तान ?

India vs Pakistan: Economy में क्या है मुकाबला, किस स्थान पर पाकिस्तान ?

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हर जगह समझा जाता है चाहे वह खेल का मैदान हो या कोई अंतरराष्ट्रीय मंच, ऐसे में जब बराबरी की बात आती है तो भारत किस जगह आता है क्योकि दुनिया की नज़रें एक साथ आज़ाद हुए भारत -पाकिस्तान पर टिकी ही रहती हैं. वैसे आपको बताते चलें कि 2020 तक, 2,709 अरब डॉलर के साथ, भारत की जीडीपी पाकिस्तान के 263 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद से लगभग दस गुना अधिक है. पाकिस्तान की नाममात्र रैंकिंग 48 है, और पीपीपी रैंकिंग 24 है. भारत का आर्थिक रूप से सबसे बड़ा राज्य, महाराष्ट्र, पाकिस्तान की तुलना में जीडीपी ($ 398 बिलियन) बहुत अधिक है. तो आइये जानते हैं पाकिस्तान भारत के मुकाबले कहां जगह रखता है.

Advertisement
Advertisement