अमेरिका की दिग्गज कंपनी एपल (Apple) का मार्केट कैप 3 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही Apple यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गयी है. आपको बताते चलें कि अगस्त 2020 में एप्पल का मार्केट कैप पहली बार हुआ था 2 ट्रिलियन डॉलर के पार हुआ था. इतना बड़ा इतिहास रचना टिम कुक (Tim Cook) के लिए बड़ी उपलब्धि है. Apple का मार्केट कैप 186 देशों की जीडीपी से ज्यादा है हो गया है. भारत की जीडीपी Apple के मार्केट कैपिटल से पीछे है. कारोबार के अंत में Stock का भाव 2.5% की बढ़त के साथ 182.01 डॉलर पर रहा तो वहीं Apple का मार्केट कैपिटल 2.99 ट्रिलियन डॉलर पार हो गया. देखें ये वीडियो.