scorecardresearch
 
Advertisement

सूर्या

सूर्या

सूर्या

भारतीय सिनेमा में कुछ कलाकार सिर्फ अभिनय नहीं करते, बल्कि वो किरदारों में जान डाल देते हैं. सूर्या (Suriya) ऐसे ही एक अभिनेता हैं जिनका नाम आते ही प्रतिभा, मेहनत और समाज सेवा की छवि सामने आती है. तमिल सिनेमा से अपनी पहचान बनाने वाले सूर्या आज पूरे भारत में सम्मान और प्यार के पात्र हैं.

सूर्या का असली नाम सर्वानन शिवकुमार है. उनका जन्म 23 जुलाई 1975 को चेन्नई में हुआ था. उनके पिता शिवकुमार खुद एक प्रसिद्ध तमिल अभिनेता रहे हैं. सूर्या ने Loyola College, Chennai से ग्रेजुएशन किया। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुछ समय एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की.

सूर्या ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म 'Nerukku Ner' से की थी. शुरुआती कुछ फिल्में ज़्यादा सफल नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 2001 में आई 'Nandha' ने उन्हें एक सीरियस एक्टर के रूप में स्थापित कर दिया.

इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं जिनमें Kaakha Kaakha (पुलिस ऑफिसर का दमदार किरदार), Ghajini (मेमोरी लॉस से जूझता हुआ इंसान – बाद में इसका हिंदी रीमेक आमिर खान ने किया), Vaaranam Aayiram Singam Series (फुल एक्शन और मास अपील), 24 (टाइम ट्रैवल आधारित फिल्म), Soorarai Pottru (सच्ची कहानी पर आधारित, इंटरनेशनल पहचान) शामिल है.

सूर्या ने अपने करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. उन्हें 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, 2022 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

सूर्या ने तमिल अभिनेत्री ज्योतिका से शादी की है. दोनों की प्रेम कहानी और शादी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

और पढ़ें

सूर्या न्यूज़

Advertisement
Advertisement