scorecardresearch
 
Advertisement

श्री चरणी

श्री चरणी

श्री चरणी

भारतीय महिला क्रिकेट में एक और उभरता सितारा चमक रहा है, नल्लापुरेड्डी श्री चरणी (Shree Charani). 4 अगस्त 2004 को जन्मीं श्री चरणी ने कम उम्र में ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है. वह आंध्र महिला क्रिकेट टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

श्री चरणी का जन्म कडप्पा जिले के वीरपुनायुनि पल्लि मंडल के एरमल्ले गांव में हुआ. वह वाईएसआर-कडप्पा जिले से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. उनके पिता चंद्रशेखर रेड्डी रायलसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी बेटी को पहले बैडमिंटन में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था. हालांकि, धीरे-धीरे चरणी की रुचि क्रिकेट में बढ़ी और उनके चाचा किशोर कुमार रेड्डी ने उन्हें इस खेल में प्रशिक्षण दिलाने और आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

श्री चरणी बचपन में खो-खो भी खेलती थीं. उनकी क्रिकेट की प्रेरणा स्मृति मंधाना और युवराज सिंह रहे हैं/

श्री चरणी ने आंध्र प्रदेश महिला टीम से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की. दिसंबर 2024 में हुए तीसरे WPL नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ₹55 लाख में खरीदा. इसके बाद मार्च 2025 में उन्होंने सीनियर वुमेंस मल्टी-डे चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया बी के खिलाफ पांच विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा.

अप्रैल 2025 में श्री चरणी को पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 27 अप्रैल 2025 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. इसके बाद मई 2025 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी मौका मिला. 28 जून 2025 को उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. वह टी20 डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाली भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं.

और पढ़ें

श्री चरणी न्यूज़

Advertisement
Advertisement