वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयर स्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!

22 DEC 2025

Photo: _sree_charani_

भारतीय टीम ने पिछले आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीता था. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दी थी.

Photo: PTI

भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही, जिसके चलते ये खिलाड़ियों के लिए काफी खास पल रहा.

Photo: _sree_charani_

भारतीय टीम की खिताबी जीत में बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी की काफी अहम भूमिका रही. श्री चरणी ने 9 मैचों में 4.96 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट झटके थे.

Photo: Getty Images

21 साल की श्री चरणी अब श्रीलंका के खिलाफ पाांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम के लिए भाग ले रही हैं.

Photo: PTI

वैसे वर्ल्ड कप जीतने के बाद श्री चरणी की हेयरस्टाइल बदल गई है. श्री चरणी ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं, ऐसे में उन्हें पहचान पाना फैन्स के लिए आसान नहीं रहा.

Photo: _sree_charani_

श्री चरणी वर्ल्ड कप और उससे पहले अपने घुंघराले बालों और हेडबैंड के चलते लाइमलाइट में रही थीं, लेकिन अब नए लुक में सुर्खियां बटोर रही हैं.

Photo: _sree_charani_

श्री चरणी ने भारतीय महिला टीम के लिए अब तक 18 ओडीआई और 6 टी20I मुकाबलों में भाग लिया है.

Photo: PTI

इस दौरान श्री चरणी ने विमेंस ओडीआई में 5.32 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किए हैं.

Photo: _sree_charani_

वहीं विमेंस टी20 इंटरनेशनल में श्री चरणी के नाम पर 7.46 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट दर्ज हैं.

Photo: PTI