भारतीय वायुसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए मेक इन इंडिया पहल के तहत देश की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' (Rudram Missile) को वायु सेना में लाने के लिए बड़े कदम उठाए गए. इसीलिए वायु सेना ने सरकार को 1,400 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव दिया था. रुद्रम देश की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल है.
रुद्रम-1 का 9 अक्टूबर 2020 को पहली बार एंटी-रेडिएशन मोड में टेस्ट किया गया था. इसे ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर एक टारगेट के खिलाफ सुखोई-30 फाइटर जेट से दागा गया था. इसे सुखोई-30 और मिराज-2000 जैसे लड़ाकू विमानों से दागा जा सकता है. इसे इसकी सटीकता के लिए भी जाना जाता है. इतना ही नहीं बल्कि भारत में बनाई गई ये अपने तरह भी पहली मिसाइल है. इसे किसी भी ऊंचाई से दागा जा सकता है. मिसाइल का सिग्नल और रेडिएशन सिस्टम भी बड़ा स्ट्रॉन्ग है.
परीक्षण के बाद इसका निर्माण भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. डीआरडीओ ने बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए विकास सह उत्पादन भागीदार कार्यक्रम के तहत अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस को भी शामिल किया. हाइपरसोनिक वेरिएंट रुद्रम-2 का निर्माण भी अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस अपनी हैदराबाद फेसिलिटी में करेंगे.
पाकिस्तान AIM-120, PL-15 मिसाइलें मंगवा रहा, लेकिन DRDO की VSHORAD (6 किमी), Astra (200 किमी), Rudram (250 किमी), NRSAM (25 किमी), BrahMos-ER (800 किमी) रेंज, स्पीड (5000 km/hr) और सटीकता में आगे. ऑपरेशन सिंदूर में पाक मिसाइलें फेल हुई. भारत की आर्सेनल पाक से दोगुनी मजबूत, स्वदेशी टेक से अजेय है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं को पांच साल के युद्ध के लिए तैयार रहने का लक्ष्य दिया. सेना को हथियार भंडारण, सीमा ढांचा और AI प्रशिक्षण बढ़ाना होगा. नौसेना को युद्धपोत और मिसाइलें, वायुसेना को फाइटर जेट और ड्रोन मजबूत करने होंगे. थिएटर कमांड और स्वदेशी तकनीक से भारत आत्मनिर्भर बनेगा, ताकि लंबे युद्धों में भी मजबूत रहे.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय वायुसेना इजरायल से रैम्पेज मिसाइलों के लिए बड़ा ऑर्डर देगी. यह सुपरसोनिक मिसाइल सु-30 MKI, जगुआर और मिग-29 में शामिल है. 2020-21 में खरीदी गई यह मिसाइल 250 किमी तक लक्ष्य भेद सकती है. मेक इन इंडिया के तहत इसका भारत में उत्पादन होगा, जिससे वायुसेना की ताकत और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की युद्धनीति बदल गई. ब्रह्मोस-2, स्विफ्ट-के ड्रोन, AI और स्वदेशी युद्धपोत जैसे हथियार भारत को सुपरपावर बना रहे हैं. डीआरडीओ और नौसेना मिलकर लेजर हथियार, स्टील्थ जेट्स और रडार विकसित कर रहे हैं. ये ‘फ्यूचर वेपंस’ भारत को सुरक्षित और वैश्विक सैन्य ताकत बनाएंगे.
रुद्रम-4 हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित हो रही है. इसकी रेंज 300 KM से ज्यादा होगी. 6,790 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड, प्रेसिजन गाइडेंस और हल्का डिजाइन इसे बेहद घातक बनाता है. सु-30 एमकेआई, मिराज 2000 और राफेल के साथ तैनात होगी. चीन और PAK के खिलाफ ताकतवर खतरनाक साबित होगी. 2030 तक तैयार यह मिसाइल तैयार हो जाएगी.
राफेल-एम और IAF के राफेल जेट्स अब -1 (150 किलोमीटर), अस्त्र Mk1 (110 किलोमीटर), और SAAW (100 किलोमीटर) मिसाइलों से लैस होंगे. डीआरडीओ ने इन मिसाइलों को बनाया है. इस मिसाइलों के लगने के भारतीय नौसेना बहुत ताकतवर हो जाएगी.
6 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. 100+ आतंकी मारे गए, 11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए. राफेल, ब्रह्मोस और S-400 का इस्तेमाल हुआ. पाकिस्तान के 40 नागरिक और 11 सैनिक मरे. यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की सटीक कार्रवाई थी.
पहलगाम आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है. उसने भारतीय सीमा के पास कई रडार लगा रखे हैं. साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम भी. इन रडार को भारत की सिर्फ दो मिसाइलें हीं खत्म कर सकती है. SEAD रणनीति के तहत भारत SU-30MKI से इन दोनों मिसाइलों से हमला कर सकती है. जानिए इन मिसाइलों के बारे में...
Indian Air Force राफेल और तेजस फाइटर जेट्स में Rudram-1 मिसाइल लगाने की प्लानिंग कर रही है. यह भारत में ही बनी हवा से सतह और जमीन पर मार करने वाली नई जेनरेशन की एंटी-रेडिएशन मिसाइल है. इसकी रेंज और स्पीड का फायदा वायुसेना को मिलेगा. काफी दूर से ही दुश्मन टारगेट को ध्वस्त किया जा सकता है.
DRDO ने देश की सुपर किलर मिसाइल RudraM-2 का सफल परीक्षण किया है. इसे Su-30MKI फाइटर जेट से लॉन्च किया गया. यह हवा से से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसकी तुलना रूस की Kh-31PD मिसाइल से की जा रही है.
DRDO ने देश की सुपर किलर मिसाइल RudraM-2 का सफल परीक्षण किया है. इसे Su-30MKI फाइटर जेट से लॉन्च किया गया. यह हवा से से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसकी तुलना रूस की Kh-31PD मिसाइल से की जा रही है.
देश की सबसे ताकतवर सुपर किलर मिसाइल रुद्रम-2 की टेस्टिंग का एक वीडियो सामने आया है. यह एक हवा से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. जिसका परीक्षण 300 किलोमीटर की रेंज के लिए सफलतापूर्वक किया गया. इस मिसाइल की तुलना रूस की Kh-31PD मिसाइल से की जा रही है.