DRDO ने देश की सुपर किलर मिसाइल RudraM-2 का सफल परीक्षण किया है. इसे Su-30MKI फाइटर जेट से लॉन्च किया गया. यह हवा से से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसकी तुलना रूस की Kh-31PD मिसाइल से की जा रही है.