scorecardresearch
 
Advertisement

प्रकाश पादुकोण

प्रकाश पादुकोण

प्रकाश पादुकोण

Former Badminton Player

प्रकाश पादुकोण, बैडमिंटन खिलाड़ी 

प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वह 1980 में विश्व के पहले नंबर के शटलर बने थे और इसी साल वे ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने थे (First Indian to win All England Open Badminton Championships). पादुकोण 1972 में अर्जुन पुरस्कार और 1982 में पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं (Prakash Padukone Awards). वह भारत में ओलंपिक स्पोर्ट्स को प्रमोट करने वाली संस्था ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के सह-संस्थापक हैं (Co-Founder of Olympic Gold Quest).

प्रकाश पादुकोण का जन्म 10 जून 1955 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था (Prakash Padukone Age). उनके पिता, रमेश मौसूर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव थे (Prakash Padukone Father). प्रकाश का बैडमिंटन में आगमन अपने पिता के प्रोत्साहित करने के बाद हुआ था. उनका पहला ऑफिशियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 1962 में कर्नाटक स्टेट जूनियर चैंपियनशिप था, जिसके पहले राउंड में ही वे हारकर बाहर हो गए थे. हालांकि, दो साल बाद वे जूनियर चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए (Prakash Padukone National Junior Champion). 1971 में वे नेशनल जूनियर चैंपियनशिप और उसी साल सीनियर चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए. पादुकोण लगातार सात साल तक नेशनल चैंपियन बने रहे (Prakash Padukone national Champion). 1978 में, उन्होंने करियर का पहला मेजर इंटरनेशनल टाइटल, 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स मेंस सिंगल्स गोल्ड मेडल जीता (Prakash Padukone First Major International Title). 1979 में वे रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन में इवनिंग ऑफ चैंपियंस (Evening of Champions) के विजेता बनकर इंटरनेशनल स्टेज पर सुर्खियों में आए. 1980 में, उन्होंने डैनिश ओपन और स्विडिश ओपन पर कब्जा जमाया और इसी साल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में इंडोनेशिया के लिएम स्वी किंग को शिकस्त देकर ट्रॉफी को अपने नाम करने वाले पहले इंडियन शटलर बने (Prakash Padukone Badminton Career).  

प्रकाश पादुकोण ने 1991 में रिटायर होने के बाद, कुछ वक्त के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया (Prakash Padukone Chairman of Badminton Association of India). वे 1993 से 1996 तक भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच रहे (Prakash Padukone Coach of Indian National Team). खेल से संन्यास लेने के बाद से वे गीत सेठी के साथ मिलकर बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी चलाते हैं (Prakash Padukone Badminton Academy). 

प्रकाश पादुकोण ने उजाला से शादी की है (Prakash Padukone Wife). इन दोनों की दो बेटियां, दीपिका और अनीषा हैं (Prakash Padukone Daughters. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं (Deepika Padukone).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement