scorecardresearch
 
Advertisement

पीटर नवारो

पीटर नवारो

पीटर नवारो

पीटर केंट नावारो (Peter Navarro) एक अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं. वे जनवरी 2025 से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के लिए ट्रेड और मैन्युफैक्चरिंग के सीनियर काउंसलर (वरिष्ठ सलाहकार) के रूप में काम कर रहे हैं. इससे पहले वे ट्रंप प्रशासन में पहले व्हाइट हाउस नेशनल ट्रेड काउंसिल के डायरेक्टर और फिर ऑफिस ऑफ ट्रेड एंड मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी के डायरेक्टर रहे हैं.

नावारो कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, अर्वाइन के पॉल मिरेज बिजनेस स्कूल में अर्थशास्त्र और पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर एमेरिटस (सेवानिवृत्त प्रोफेसर) हैं. उन्होंने सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में पाच बार चुनाव लड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. जनवरी 2017 में उन्होंने पहले ट्रंप प्रशासन में ट्रेड सलाहकार के रूप में काम करना शुरू किया. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को प्रोटेक्शनिस्ट (आत्मनिर्भरता की दिशा में) ट्रेड नीतियाँ अपनाने के लिए प्रेरित किया. खास तौर पर वे चीन के खिलाफ कड़ी नीतियों के पक्षधर रहे और ट्रंप प्रशासन के चीन से ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) के पीछे मुख्य व्यक्ति माने जाते हैं. चीन ने उन्हें पद छोड़ने के बाद सजा दी.

नावारो ने कोविड-19 महामारी के दौरान प्रशासन की प्रतिक्रिया में भी भाग लिया. 2020 में उन्हें डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट पॉलिसी कोऑर्डिनेटर बनाया गया. शुरू में उन्होंने वायरस के खतरे को प्रशासन में निजी तौर पर बताया था, लेकिन सार्वजनिक रूप से खतरे को कम करके दिखाया. उन्होंने एन्ट्रोनी फाउची से भी बहस की और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को कोविड-19 का इलाज मानते हुए सरकारी नियमों की आलोचना की.

नावारो ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने की कोशिश की. फरवरी 2022 में उन्हें कांग्रेस द्वारा दो बार सम्मन भेजा गया, लेकिन उन्होंने मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्हें न्याय विभाग के पास भेजा गया. 2022 में उन पर दो बार कांग्रेस की अवहेलना का आरोप लगाया गया. 2023 में वे दोषी पाए गए और 2024 में उन्हें चार महीने की जेल की सजा मिली. वे पहले ऐसे पूर्व व्हाइट हाउस अधिकारी बने जिन्हें कांग्रेस की अवहेलना का दोषी मानकर जेल भेजा गया.

जनवरी 2025 में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में फिर से वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. इस बार वे कनाडा, चीन और मैक्सिको पर टैरिफ (कर) लगाने की नीति में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अप्रैल 2025 में उन्होंने "रिसिप्रोकल टैरिफ" नीति भी शुरू की.

उनकी ट्रेड पर सोच मुख्यधारा के अर्थशास्त्र से अलग मानी जाती है. वे व्यापार घाटे (ट्रेड डिफिसिट) कम करने के बड़े समर्थक हैं. चीन को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं. वे चीन पर अनुचित व्यापार प्रथाओं और मुद्रा हेरफेर का आरोप लगाते हैं. इसके अलावा, वे अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाने, उच्च टैरिफ लगाने और वैश्विक सप्लाई चेन को वापस लाने के पक्षधर हैं. वे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स के भी विरोधी हैं. नावारो ने कई किताबें लिखी हैं, जैसे "The Coming China Wars" (2006) और "Death by China" (2011). कुछ किताबों में उन्होंने काल्पनिक अर्थशास्त्री "रॉन वारा" का हवाला दिया है, जो उनके नाम का एक एनाग्राम (अक्षर उलट-फेर) है.

नावारो का जन्म 15 जुलाई 1949 को कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में हुआ था. वे इटालियन हैं. उनके पिता का नाम अल्बर्ट था.

और पढ़ें

पीटर नवारो न्यूज़

Advertisement
Advertisement