scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • एनडीए | नेशनल डिफेंस अकादमी

एनडीए | नेशनल डिफेंस अकादमी

एनडीए | नेशनल डिफेंस अकादमी

एनडीए | नेशनल डिफेंस अकादमी

नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) भारत की एक प्रमुख संयुक्त सेवा प्रशिक्षण संस्थान है, जहां भारतीय थल सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायु सेना (Airforce) के कैडेट्स को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाता है. यह विश्व की पहली ऐसी अकादमी है जहा. तीनों सेनाओं के अधिकारी बनने वाले कैडेट्स को एकीकृत प्रशिक्षण मिलता है.

एनडीए पुणे (महाराष्ट्र) के पास खडकवासला में स्थित है. इसकी स्थापना 7 दिसंबर 1954 को हुई थी. इसकी कल्पना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की गई थी, जब भारतीय सशस्त्र बलों को एकजुट और सशक्त बनाने की आवश्यकता महसूस हुई.

एनडीए में प्रवेश एक कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया के माध्यम से होता है. उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा पास करनी होती है. इस परीक्षा के बाद सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा साक्षात्कार और शारीरिक परीक्षण होते हैं.

एनडीए में प्रशिक्षण की अवधि तीन वर्ष होती है. इस दौरान कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक और सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद कैडेट्स को संबंधित सैन्य अकादमियों में भेजा जाता है –

थल सेना के लिए- इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून

नौसेना के लिए- इंडियन नेवल अकादमी (INA), एझिमाला

वायु सेना के लिए- एयर फोर्स अकादमी (AFA), हैदराबाद

एनडीए भारतीय युवाओं के लिए देश सेवा का एक गौरवपूर्ण मंच है. यहां से प्रशिक्षित अधिकारी भारतीय सशस्त्र बलों की रीढ़ होते हैं. यह अकादमी न केवल सैन्य कौशल सिखाती है, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्य भी विकसित करती है.

एनडीए के कई पूर्व छात्र भारत के प्रमुख सैन्य पदों पर रहे हैं, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), आर्मी चीफ, नेवी चीफ और एयर चीफ शामिल हैं.
 

और पढ़ें

एनडीए | नेशनल डिफेंस अकादमी न्यूज़

Advertisement
Advertisement