महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) समेत अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को केंद्र सरकार ने ब्लॉक करने का आदेश दिया है. केस में प्रवर्तन निदेशालय के नेतृत्व में अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ जांच की जा रही थी. आईटी मंत्रालय ने इन ऐप्स को बैन करने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आदेश जारी किया है.
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तब से सुर्खियों में आया, जब ईडी ने दावा किया था कि एक 'कैश कूरियर' के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया गया,जिसमें खुलासा हुआ था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh) ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे. वहीं, महादेव बुक के मालिक अब हिरासत में हैं, उसे मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है.
महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. इस शादी में कई बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं ने परफॉर्म किया था. महादेव बेटिंग ऐप में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं का नाम भी जुड़ रहा है, जिसकी चांज चल रही है.
दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन बेटिंग कराता है. सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस ऐप के प्रमोटर्स हैं. ये दोनों भिलाई के रहने वाले हैं. इस बेटिंग ऐप की शुरुआत भिलाई से ही हुई थी, लेकिन पकड़े जाने के डर इस कुछ सालों से दुबई से ऑपरेट किया जाता है. इस ऐप के जरिए हर दिन कई करोड़ का मुनाफा होता है.
6000 करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले का एक मुख्य आरोपी और इसका प्रमोटर रवि उप्पल कथित तौर पर लापता है. माना जा रहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भाग गया है.
ED ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि ED ने हरीशंकर के करीबी विकास गर्ग और उनकी कंपनी 'एराया लाइफस्पेसेस' पर भी शिकंजा कसा है, जिन्होंने हाल ही में Nasdaq की कंपनी Ebix Inc खरीदी थी.
ED ने सट्टेबाजी ऐप घोटाले में कथित संलिप्तता मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 29 सेलेब्स पर मामला दर्ज किया है, जिसमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, प्रकाश राज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी ने ये मामला साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर दर्ज किया है.
महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ी सफलता, इंटरपोल ने सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया। भारतीय एजेंसियां अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं। महादेव ऐप पर केंद्र सरकार ने बैन भी लगाया था और इसमें शामिल लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप है। सौरभ चंद्राकर के D कंपनी से कनेक्शन और इस मामले में दर्ज केसों की संख्या ने इसे और भी सुर्खियों में ला दिया है।
ईडी की जांच से पता चला है कि मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप ने बड़ी मात्रा में अपराध की आय हासिल की है और इस तरह के पीओसी को बेनामी बैंक अकाउंट्स के एक जाल के जरिए लूटा जा रहा था.
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान छापेमारी में ईडी को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन फ्लैटों में कौन-कौन आता-जाता था और किसके कहने पर यहां गतिविधियां चलाई जा रही थीं. ईडी की नजर जयपुर के कई बड़े व्यापारियों और उनसे जुड़ी कंपनियों पर भी है, जिनका नाम इस घोटाले से जुड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में छापेमारी की. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में बघेल के तार इस मामले से जुड़े पाए गए. इस मामले में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. बघेल ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि बीजेपी की शह पर यह कार्रवाई की जा रही है. देखें 9 बज गए
भूपेश बघेल ने कहा, '2022 में हमारी सरकार के दौरान इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई थी और 5 दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गईं और 400 से ज्यादा गिरफ्तारियां की गईं, बैंक खाते जब्त किए गए, गैजेट्स, मोबाइल जब्त किए गए, नकदी भी जब्त की गई. सभी कार्रवाई की जा रही थी लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आए, ईडी इसमें कूद गई.'
महादेव बेटिंग ऐप केस में भारतीय एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मास्टरमाइंड और कंपनी के मालिक सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने दुबई में हिरासत में ले लिया है. उसे भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने 6000 करोड़ रुपये के महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले की जांच आधिकारिक रूप से CBI को सौंप दी है. इस बहुचर्चित मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई अन्य के नाम आरोपी के रूप में शामिल हैं.
एक्टर साहिल खान जब बॉलीवुड में सफर लंबा नहीं चला तो वो फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए. बड़े पर्दे पर उनकी फिल्में आनी तो बहुत पहले बंद हो गई थीं, मगर साहिल का नाम बार-बार विवादों में जरूर आता रहा. रविवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
एक्टर साहिल खान को महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में, मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले साहिल खान ने गिरफ्तारी से बचने की हरसंभव कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके से अरेस्ट किया. साहिल की गिरफ्तारी 1800 किलोमीटर से ज्यादा लंबी चेज के बाद हुई.
मुंबई की एक अदालत ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार एक्टर साहिल खान को रविवार को एक मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद खान को शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया गया था. खान को मुंबई लाया गया और गिरफ्तार किया गया. बाद में दादर में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.
एक्टर साहिल खान मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि साहिल खान 'लायन बुक ऐप' नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. इससे पहले एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
Mahadev Betting App घोटाले में UP STF ने कार्रवाई करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड का फुफेरा भाई है, जिसको महादेव बुक गेमिंग कंपनी का इंडिया हेड बनाया था. हजारों करोड़ की ठगी में जो सिम इस्तेमाल किए गए वह इन दोनों आरोपियों ने दुबई भेजे थे.
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं... महादेव बेटिंग ऐप मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है... भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज किया है... इसके साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 भी एफआईआर में जोड़ी गई हैं...
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. FIR में भूपेश बघेल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है. दूसरी तरफ नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव ने हिरासत में लिया है.
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महादेव ऐप मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज किया गया है. FIR में बघेल सहित 16 अन्य लोगों के नाम हैं. छत्तीसगढ़ सीएम पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश का केस दर्ज हुआ है. देखें ये वीडियो.
ईडी ने महादेव बुक ऐप के प्रमोटर हरि शंकर टिबरेवाल के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. सहयोगी सूरज चोखानी ने डेल्टिन कैसीनो काठमांडू, बांग्लादेश में क्रिकेट ऐप और सेवन स्टार होटल ली मेरिडियन अल मार्जन में निवेश किया था. इसे लेकर कई और भी खुलासे हुए हैं.
जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई की है. तलाशी के दौरान 1.86 करोड़ रुपये कैश, 1.78 रुपये की कीमती चीजें बरामद की गई हैं. ईडी ने हरि शंकर टिबरेवाल की 580.78 करोड़ रुपये की आपराधिक संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है.