बहुचर्चित महादेव बेटिंग ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की है. मंगलवार सुबह ईडी की छत्तीसगढ़ से आई टीम ने गणेश नगर स्थित कटारिया कॉलोनी के एप्पल रेजीडेंसी में फ्लैट नंबर 305 पर छापेमारी की. साथ ही सोडाला क्षेत्र में भरत दाधीच के फ्लैट पर भी कार्रवाई की गई.
दुबई से संचालित होता था ऐप
ईडी की यह कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपये के अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में की गई है. बताया जा रहा है कि यह ऐप दुबई से संचालित होता था और इसके जरिए हवाला लेनदेन, क्रिप्टो करेंसी में ट्रांजेक्शन और फर्जी कंपनियों के माध्यम से काले धन को सफेद करने का काम किया जा रहा था.
जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में पहले भी एक गिरोह पकड़ा जा चुका है. पिछली कार्रवाई के दौरान ईडी ने लग्जरी गाड़ियां जैसे लैंड रोवर डिफेंडर और वॉल्वो XC60 जब्त की थीं. उस दौरान कई संदिग्ध खातों और ट्रांजेक्शनों की जानकारी भी सामने आई थी जिनकी जांच जारी है.
जयपुर के बड़े व्यापारियों पर ईडी की नजर
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान छापेमारी में ईडी को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन फ्लैटों में कौन-कौन आता-जाता था और किसके कहने पर यहां गतिविधियां चलाई जा रही थीं. ईडी की नजर जयपुर के कई बड़े व्यापारियों और उनसे जुड़ी कंपनियों पर भी है, जिनका नाम इस घोटाले से जुड़ सकता है.
महादेव ऐप का नेटवर्क देश के कई शहरों में फैला हुआ था और इसके जरिए हजारों करोड़ रुपये का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था. फिलहाल ईडी द्वारा खातों, लेनदेन और संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच जारी है.