scorecardresearch
 
Advertisement

लक्ष्य | एक्टर

लक्ष्य | एक्टर

लक्ष्य | एक्टर

अभिनेता लक्ष्य (लालवानी) (Lakshya) ने अपने अभिनय करियर की शरुआत 2015 की सीरीज 'वॉरियर हाई' से की. इममें उन्होंने योद्धा की भूमिका निभाई थी. लक्ष्य ने करण जौहर के स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शंस के तीन फिल्मों को साइन किया. उन्हें 2021 में करण जौहर के 'दोस्ताना 2' के साथ डेब्यू करना था, जिसे उन्होंने नवंबर 2019 में फिल्माना भी शुरू कर दिया था, लेकिन इसमें देरी हुई और फिर इसे बंद कर दिया गया. वह शनाया कपूर और गुरफतेह पीरजादा के साथ जौहर और शशांक खेतान की 'बेधड़क' से भी डेब्यू करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वह फिल्म भी बंद कर दी गई.

उनकी पहली रिलीज फिल्म करण जौहर प्रोडक्शंस की 'किल' (Kill) है, जिसका प्रीमियर 2023 टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में हुआ था.

लक्ष्य की TV सीरीज में अधूरी कहानी हमारी (2015-2016), प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल (2016-2017),पोरस (2017-2018) शामिल है.

लक्ष्य का जन्म 19 अप्रैल 1996 को दिल्ली में हुआ था.

और पढ़ें

लक्ष्य | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement