लक्ष्य को पकड़कर बाइक पर बैठीं अनन्या पांडे, देखा हैदराबाद का चारमीनार

27 Sep 2025

Photo: Instagram/@charminarlife_26c

एक्टर लक्ष्य लालवानी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

लक्ष्य-अनन्या दिखे साथ

Photo: Instagram/@lakshya

दरअसल लक्ष्य जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई देंगी.

Photo: X/@ananyapandayy

इस बीच फिल्म से की शूटिंग से जुड़ी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लक्ष्य और अनन्या एकसाथ नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@charminarlife_26c

फिल्म 'चांद मेरा दिल' की शूटिंग हैदराबाद में हो रही हैं. जिसमें लक्ष्य और अनन्या हैदराबाद की मशहूर चारमीनार के पास शूटिंग कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@charminarlife_26c

लक्ष्य और अनन्या लाल रंग के आउटफिट में एक साथ रोमांटिक बाइक राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनन्या लाल साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Photo: Instagram/@charminarlife_26c

अब इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद फैंस दोनों की केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.

VIDEO: Instagram/@charminarlife_26c

वहीं जानकारी के मुताबिक ये फिल्म  कॉलेज रोमांस ड्रामा है. जिसमें लक्ष्य अनन्या इंजीनियरिंग स्टूडेंट होंगे. जो बाद में प्यार में पड़ जाते हैं.

Photo: Instagram/@charminarlife_26c