बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दर्शकों के लिए धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस बार वह एक स्पाई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं, जिसमें एक्शन, थ्रिल, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.
आमिर खान प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि दर्शक कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और जासूसी से भरी एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाएं. फिल्म का नाम ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel- Khatarnak Jasoos) रखा गया है.
इस घोषणा के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के टाइटल और अनाउंसमेंट से साफ है कि इसमें जासूसी के साथ-साथ मनोरंजन का पूरा तड़का देखने को मिलेगा.
