scorecardresearch
 
Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट

हेयर ट्रांसप्लांट

हेयर ट्रांसप्लांट

हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें आपके सिर के उस हिस्से से बालों के रोम (hair follicles) लिए जाते हैं जहां बाल घने होते हैं (जैसे पीछे या किनारे का हिस्सा), और उन्हें उस जगह पर प्रत्यारोपित किया जाता है जहां बाल झड़ चुके हैं या बहुत कम हैं. यह तकनीक मुख्य रूप से पुरुषों में पैटर्न गंजापन (male pattern baldness) के इलाज के लिए उपयोग होती है, लेकिन महिलाएं भी इसका लाभ ले सकती हैं.

हेयर ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर आपकी बालों की स्थिति का मूल्यांकन करते हैं और तय करते हैं कि आप ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त हैं या नहीं. FUT या FUE तकनीक से बालों के रोम निकाले जाते हैं. निकाले गए रोम को माइक्रो सर्जरी के जरिये गंजे हिस्से में ट्रांसप्लांट किया जाता है.

हेयर ट्रांसप्लांट के कुछ नुकसान भी देखे गए हैं जिनमें सूजन, खुजली या दर्द शामिल है. कुछ घटनओं में मृत्यु भी हुई है.

 

और पढ़ें

हेयर ट्रांसप्लांट न्यूज़

Advertisement
Advertisement