Sonam Raja Update Exclusive: वीडियो में सबसे पहले राजा अपनी होने वाली पत्नी सोनम से कहता है, "मैं वचन देता हूं कि मैं अपनी पत्नी को हर सुबह चाय बनाकर पिलाऊंगा. मुझे चाय बनानी नहीं आती, लेकिन मैं सीख लूंगा."
Meghalaya Honeymoon Murder: सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि वह हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थी. उसने पार्किंग लॉट में ही किलर्स को राजा की हत्या का इशारा दे दिया था. पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई. तीनों किलर्स ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका.
Megahalaya police at Raja Raghuvanshi murder spot: मेघालय पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी और चेरापूंजी में दो जगहों पर राजा की हत्या की कोशिश नाकाम रही और चौथी जगह वेइसाडोंग में कातिल कामयाब हुए. सोनम ने भी खुद पति राज को मारने के लिए कातिलों को उकसाते हुए कहा था कि मारो इसे. यही नहीं, लाश कातिलों के संग मिलकर खाई में फेंकी थी.
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से भारतीय सीमा पार करने पर गिरफ्तार किया गया. ये महिलाएं ढाका की रहने वाली थीं और रोजगार की तलाश में भारत आई थीं. बीएसएफ ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी की आशंका में जांच जारी है.
इस मामले में उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उनके आवास और परिसर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. मेघायल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जांच चल रही है.