scorecardresearch
 
Advertisement

दीपक कुमार मिश्रा

दीपक कुमार मिश्रा

दीपक कुमार मिश्रा

Director

दीपक कुमार मिश्रा 

दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) एक निर्देशक और अभिनेता हैं, जिन्हें परमानेंट रूममेट्स (2014), ह्यूमरसली योरस (2016) और पंचायत (2020) के लिए जाना जाता है.

दीपक टीवीएफ पर एक पैरोडी सीरीज के लिए रघु राम की भूमिका में नजर आए थे. वह कई वेब सीरीज में अपने भूमिकाओं के लिए फेमस हैं (Deepak Kumar Mishra in TVF as Raghu Ram). 

दीपक कुमार मिश्रा पंचायत सीजन 2 के निर्देशक हैं. दीपक पंचायत के पहले सीजन में एक इलेक्ट्रिशियन के छोटे सो रोल में भी नजर आए थे (Deepak Kumar Mishra, Director of Panchayat 2).

रोडीज पर आधारित पैरोडी सीरीज में उनके एक्टिंग स्किल की तारीफ करने से लेकर अलग-अलग टीवीएफ सीरीज में उनकी कैमियो भूमिकाओं को इंगित करने तक, लोगों ने एक ट्विटर थ्रेड बनाया, जिसमें दीपक कुमार मिश्रा थे (Deepak Kumar Mishra In TV).

दीपक कुमार मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं (Deepak Kumar Mishra from Mumbai).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement