scorecardresearch
 
Advertisement

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग (Darjeeling), पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तरी छोर पर स्थित एक सुंदर पहाड़ी नगर है. यह नगर पूर्वी हिमालय की गोद में बसा हुआ है और समुद्र तल से इसकी औसत ऊँचाई लगभग 2,045 मीटर (6,709 फीट) है. दार्जिलिंग के पश्चिम में नेपाल, पूर्व में भूटान, उत्तर में सिक्किम राज्य और आगे उत्तर में चीन का तिब्बत क्षेत्र स्थित है. दक्षिण दिशा में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल का मैदान क्षेत्र है. साफ मौसम में यहां से विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंघा का मनमोहक दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.

दार्जिलिंग का इतिहास 19वीं सदी के आरंभ से जुड़ा है. उस समय भारत पर ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन था, और ब्रिटिश अधिकारियों ने इस ठंडी वादियों वाले क्षेत्र को गर्मियों में विश्राम स्थल (Hill Station) के रूप में विकसित करने की योजना बनाई. इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने इस क्षेत्र को सिक्किम राज्य से पट्टे पर लिया, और बाद में इसे ब्रिटिश भारत में शामिल कर लिया गया. 

ब्रिटिश शासनकाल में यहां चाय की खेती का प्रयोग शुरू किया गया, जो अत्यंत सफल रहा. इसके बाद नेपाल से हजारों मजदूरों को बुलाकर जंगल साफ करवाए गए, यूरोपीय शैली के कॉटेज बनवाए गए और चाय बागानों की स्थापना की गई. धीरे-धीरे यह क्षेत्र “दार्जिलिंग टी” के नाम से विश्वभर में प्रसिद्ध हो गया.

ब्रिटिश काल में ही 19वीं सदी के उत्तरार्ध में यहां दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway) का निर्माण हुआ.
यह एक संकरी रेल लाइन है, जो पहाड़ों के बीच घूमते हुए चाय के बागानों और सुंदर घाटियों से गुजरती है. आज यह रेलवे लाइन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है और दार्जिलिंग का प्रमुख आकर्षण मानी जाती है.

2011 की जनगणना के अनुसार, दार्जिलिंग नगर निगम क्षेत्र की आबादी लगभग 1,18,805 थी. इसमें 59,187 पुरुष और 59,618 महिलाएं थीं, यानी लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 1007 महिलाएं था, जो भारत के औसत से बेहतर है. यहां की साक्षरता दर 93.9% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 96.4% और महिला साक्षरता 91.3% दर्ज की गई.

यहां के अनुसूचित जनजाति समुदायों की हिस्सेदारी 22.4% और अनुसूचित जातियों की 7.7% है. करीब 21% आबादी झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करती है. दार्जिलिंग की अर्थव्यवस्था का लगभग पूरा आधार चाय उत्पादन और पर्यटन पर निर्भर है.

दार्जिलिंग की पहचान उसकी विश्व प्रसिद्ध दार्जिलिंग टी से है. यह चाय अपने सुगंध, स्वाद और गुणवत्ता के लिए विश्वभर में जानी जाती है.
चाय के पौधों से पत्तियाँ प्रायः महिलाएं तोड़ती हैं, जबकि फैक्ट्रियों में पुरुष मशीनों के माध्यम से उन्हें फर्मेंट, सुखाकर और पैक करते हैं.
दार्जिलिंग की चाय को “चायों की शैम्पेन (Champagne of Teas)” कहा जाता है.

दार्जिलिंग में पर्यटन पूरे वर्ष चलता है, लेकिन दो प्रमुख सीजन अप्रैल-मई और सितंबर-नवंबर के बीच होते हैं. इस दौरान पर्यटक यहां की ठंडी हवाओं, पहाड़ों, मठों, बागानों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की बात करें तो-

टाइगर हिल (Tiger Hill): जहां से सूर्योदय के समय कंचनजंघा का दृश्य अद्भुत लगता है.

चौरस्ता (Chowrasta): शहर का प्रमुख बाजार और मिलने-जुलने की जगह.

जापानी पीस पगोडा (Japanese Peace Pagoda): शांति और सौहार्द का प्रतीक बौद्ध स्तूप.

रॉक गार्डन: सीढ़ीनुमा बगीचा, जहां झरने और फूल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

बटासिया लूप: दार्जिलिंग रेलवे का ऐतिहासिक मोड़, जहां ट्रेन घूमते हुए सुंदर नजारा देती है.

दार्जिलिंग के पुराने बंगले अब लक्जरी होटलों में तब्दील हो चुके हैं, जो विदेशी सैलानियों को आकर्षित करते हैं.

आज दार्जिलिंग न केवल पश्चिम बंगाल, बल्कि पूरे भारत का लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चाय उद्योग और पर्यटन पर आधारित है. सुंदर प्राकृतिक नज़ारे, ब्रिटिश काल की झलक, और हिमालय की ठंडी वादियों का यह संगम, दार्जिलिंग को “पूर्व की रानी” (Queen of the Hills) बनाता है.

और पढ़ें

दार्जिलिंग न्यूज़

Advertisement
Advertisement