scorecardresearch
 
Advertisement

भारत टैक्सी

भारत टैक्सी

भारत टैक्सी

भारत सरकार ने राइड-हेलिंग बाजार में नई पहल के रूप में 'भारत टैक्सी' (Bharat Taxi) नाम से एक कोऑपरेटिव टैक्सी सेवा शुरू करने का फैसला किया है, जिसका उद्देश्य ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों को कड़ी टक्कर देना है. इसे ड्राइवर-ओन्ड मॉडल पर लॉन्च किया जा रहा है, ताकि टैक्सी और राइड-शेयरिंग सेक्टर में पारदर्शिता, सस्ती सेवाएं और बेहतर ड्राइवर आय सुनिश्चित की जा सके.

नई दिल्ली में यह सेवा 1 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. इस प्लेटफॉर्म के जरिये यात्रियों को ऑटो, बाइक और कार की बुकिंग उपलब्ध होगी और ड्राइवरों को उनके कमाए गए किराए का बड़ा हिस्सा मिलेगा, जिससे आमदनी में सुधार की उम्मीद है. इसके अलावा, भारत टैक्सी का मकसद पीक आवर्स में अनियंत्रित किराया वृद्धि (सर्ज प्राइसिंग) को रोकना और यात्रियों के लिए सहज और किफायती टैक्सी सेवा मुहैया कराना है.

भारत टैक्सी ऐप का उद्देश्य ड्राइवर और यात्रियों दोनों को एक बेहतर विकल्प देना है. जहां निजी राइड-हेलिंग कंपनियां अक्सर उच्च कमीशन और अस्थिर आय मॉडल पर काम करती हैं, वहीं भारत टैक्सी का कोऑपरेटिव मॉडल ड्राइवरों को आय का बड़ा हिस्सा और स्वामित्व का अधिकार देगा.

और पढ़ें

भारत टैक्सी न्यूज़

Advertisement
Advertisement