19 December 2025
BY: Ashwin Satyadev
भारत सरकार आगामी 1 जनवरी से देश की राजधानी दिल्ली में नई सहकारी कैब सर्विस 'Bharat Taxi' को लॉन्च करने जा रही है.
Video: ITG
यह पहल केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है.
Photo: bharattaxiapp.com
सरकार द्वारा शुरू होने जा रही ये कोऑपरेटिव कैब सर्विस ओला और ऊबर जैसी निजी कंपनियों के विकल्प के तौर पर देखी जा रही है.
Photo: PTI
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में इसका पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, और मोबाइल ऐप द्वारा कैब की बुकिंग्स भी हो रही है.
Photo: PTI
इसके लिए एंड्रॉएड और iOS पर मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी हो चुका है. जिसकी टेस्टिंग आज हमने की.
Photo: bharattaxiapp.com
टेस्टिंग के लिए हमने अपने दफ्तर फिल्म सिटी, नोएडा सेक्टर-16 से कनॉट प्लेस दिल्ली के लिए कैब बुक की, जिसके राइड फेयर बेहद चौंकाने वाले निकले.
Photo: bharattaxiapp.com
इस टेस्टिंग में हमने भारत टैक्सी, ओला और उबर तीनों ऐप्स पर एक ही लोकेशन के फेयर चेक किए. ताकि यह समझा जा सके कि भारत टैक्सी सस्ती है या महंगी.
Photo: PTI
सबसे पहले हमने OLA पर बताए गए लोकेशन के लिए कैब सर्च की. ओला ऐप पर इसके लिए 354 रुपये से लेकर 417 रुपये तक राइड फेयर शो कर रहा था.
Photo: Screengrab
अब ओला ने भी नॉन एसी राइड सर्विस शुरू कर दी है. जिसका किराया सबसे कम 342 रुपये दिखा रहा था. ये टेस्टिंग सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे की गई.
Photo: PTI
वहीं उबर पर इसी लोकेशन के लिए सबसे कम फेयर 323 रुपये और सबसे ज्यादा उबर एक्सएल के 468 रुपये शो कर रहा था.
Photo: Screengrab
इसके अलावा भारत टैक्सी पर इसी लोकेशन के लिए नॉन एसी कैब 394 रुपये और एसी कैब 427 रुपये शो कर रहा था.
Photo: Screengrab
अगर सबसे सस्ती राइड की बात करें तो उबर से ये यात्रा मात्र 323 रुपये में की जा सकती थी. वहीं भारत टैक्सी से ये राइड तकरीबन 71 रुपये महंगी पड़ती.
Photo: bharattaxiapp.com
सरकार का दावा है कि, भारत टैक्सी एक किफायती कैब राइड सर्विस के तौर पर लॉन्च की जाएगी. और इसमें किराए का तकरीबन 80% हिस्सा सीधे ड्राइवर को मिलेगा.
Photo: bharattaxiapp.com