scorecardresearch
 
Advertisement

अम्बेडकर जयंती

अम्बेडकर जयंती

अम्बेडकर जयंती

अम्बेडकर जयंती

डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की स्मृति हर साल उनके जन्म दिवस 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है. 2015 से इसे पूरे भारत में आधिकारिक सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता रहा है. अम्बेडकर जयंती न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मनाई जाती है (Ambedkar Jayanti). 

डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था (Dr Ambedkar Age ). अम्बेडकर ने जीवन भर समानता के लिए संघर्ष किया, इसलिए उनका जन्मदिन भारत में 'समानता दिवस' के रूप में मनाया जाता है(Smanata Diwas). 

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती भारत के 25 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक सार्वजनिक अवकाश रहता है (Celebrating Ambedkar Jayanti).

मुंबई में चैत्य भूमि और नागपुर में दीक्षा भूमि पर अम्बेडकर जयंती जुलूस उनके अनुयायियों द्वारा निकाले जाते हैं (Ambedkar Jayanti in Mumbai). नई दिल्ली में भारत की संसद में अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी शामिल होते हैं (Ambedkar Jayanti in New Delhi).

यह दुनिया भर में विशेष रूप से दलितों, आदिवासी, श्रमिक श्रमिकों, महिलाओं और बौद्ध धर्म को अपनाने वाले मनाते हैं. 2020 में, दुनिया में पहली ऑनलाइन अम्बेडकर जयंती मनाई गई थी (Online Ambedkar Jayanti).

भारतीय डाक ने 1966, 1973, 1991, 2001, और 2013 में अम्बेडकर के जन्मदिन को समर्पित डाक टिकट जारी किए और 2009, 2015, 2016, 2017 और 2020 में उन्हें अन्य डाक टिकटों पर चित्रित किया (Stamps dedicated to Ambedkar's Birthday). 

14 अप्रैल 1990 को अम्बेडकर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया (Bharat Ratna Ambedkar). उसी वर्ष संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र का अनावरण भी किया गया था (life size portrait of Ambedkar). 14 अप्रैल 1990 से 14 अप्रैल 1991 की अवधि को बाबासाहेब की स्मृति में "सामाजिक न्याय वर्ष" के रूप में मनाया गया था (Year of Social Justice). 

भारत सरकार ने अंबेडकर के सम्मान में 125वीं जयंती के अवसर पर 2015 में 10 रुपये और 125 रुपये के सिक्के जारी किए (125 Rupees coins on Ambedkar’s 125th Birthday).
 

और पढ़ें

अम्बेडकर जयंती न्यूज़

Advertisement
Advertisement