scorecardresearch
 
Advertisement

एजाज गुरु

एजाज गुरु

एजाज गुरु

एजाज गुरु (Ajaz Guru)संसद हमले का दोषी अफजल गुरु का भाई है. एजाज ने भी 2024 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव (2024 Jammu and Kashmir Assembly Elections ) में सोपोर निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा है. वह विधानसभा पहुंच माननीय बनने की कोशिश में हैं. एजाज बारामूला के देलिना का निवासी है.. 

अफजल गुरु को 2013 में फांसी दे दी गई थी. एजाज गुरु नौवीं पास हैं और पशुपालन विभाग में नौकरी भी की है. उसने नौकरी से वीआरएस लेकर ठेकेदारी की दुनिया में कदम रखा.

नामांकन के समय दिए गए हलफनामे के मुताबिक पेशे से ठेकेदार एजाज के पास करीब 50 लाख रुपये की अचल और आठ लाख रुपये की चल संपत्ति है. एजाज के नाम पर छह लाख रुपये का बैंक लोन भी है और पत्नी के पास करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement