scorecardresearch
 
Advertisement

अदिति गुप्ता

अदिति गुप्ता

अदिति गुप्ता

अदिति गुप्ता (Additi Gupta) एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'किस देश में है मेरा दिल' में हीर और 'क़ुबूल है' में खान बेगम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.

उनका जन्म 21 अप्रैल 1988 को भोपाल (Bhopal) में हुआ था. उनके पिता का नाम वेद प्रकाश और मां का नाम कविता गुप्ता है (Additi Gupta Parents). उनकी बहन मेघा गुप्ता भी एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं (Additi Gupta Sister). अदिति ने सितंबर 2018 में अपने प्रेमी कबीर चोपड़ा से सगाई की और अक्टूबर में शादी की. उनके पति व्यवसायी है (Additi Gupta Husband). 

टेलीविजन पर गुप्ता की पहली भूमिका एकता कपूर (Ekta Kapoor) की 'किस देश में है मेरा दिल में' हीर मान के रूप में थी (Additi Gupta Debut). उन्होंने लीड रोल नामांकन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए इंडियन टेली अवार्ड जीता (Additi Gupta Award). इसके बाद, 'जरा नचके दिखा' में भाग लिया, जहां उनकी टीम जीती. गुल खान ने उन्हें 2014 से ज़ी टीवी के 'क़ुबूल है' में एक नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए साइन किया. उनकी धारावाहिकों में 'परदेस में है मेरा दिल',  'इश्कबाज', 'काल भैरव रहस्य 2' और 'धड़कन ज़िंदगी की' शामिल है. 

 

और पढ़ें

अदिति गुप्ता न्यूज़

Advertisement
Advertisement