12 March
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की लव लाइफ विवादों में है. 4 महीने पहले गुपचुप शादी के बाद वो तलाक लेने वाली हैं.
पति अभिनीत कौशिक ने एक्ट्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक, पत्नी को उन्होंने को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग देखा था.
अभिनीत ने इंडिया फॉरम संग बातचीत में पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की पोल खोली. बताया कैसे उन्होंने अदिति को रंगे हाथों पकड़ा था.
अभिनीत को 4 जनवरी को पहली बार अदिति पर शक हुआ था. उनके घर में पार्टी थी. यहां एक्ट्रेस का एक शख्स के लिए झुकाव उन्हें दिखा.
अभिनीत ने उस दिन का जिक्र किया जब उन्होंने अदिति को सामर्थ्य के साथ देखा था. वो कहते हैं- अदिति ने कहा था उसे डिनर पर जाना है, इसके लिए वो मना नहीं कर सकती है.
गड़बड़ का एहसास तब हुआ जब अदिति ने बताया कि वो शूट पर वापस जा रही है. शूट एक्सटेंड हो रहा है. मुझे ये कहानी फेक लगी.
अदिति की गाड़ी में जीपीएस लगा था. मैंने उसे ट्रैक किया. उसकी गाड़ी एक सोसायटी के बेसमेंट में पार्क थी. मैंने रातभर अदिति का वहां इंतजार किया.
सुबह देखा कि अदिति और सामर्थ्य रेडी होकर अपार्टमेंट से निकल रहे थे. वो तैयार होकर कहीं जा रहे थे. मैंने ये पूरा सीन रिकॉर्ड किया.
मैंने जब पत्नी से कंफ्रंट कर पूछा क्या उन्हें सामर्थ्य पसंद है तो अदिति ने स्माइल की. मैं उसके इस बिहेवियर से कंफ्यूज हो गया.
अभिनीत पेशे से प्रोडक्ट डिजाइनर हैं. 2020 में उनका और अदिति का अफेयर शुरू हुआ था. उनकी मुलाकात ऑनलाइन एक्टिंग क्लास में हुई थी.
4 साल से उनका अफेयर चल रहा था. वो अदिति से मिलने ही मुंबई आए थे. फिर अदिति संग उनकी डेटिंग शुरू हुई. दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे थे. पिछले साल नवंबर में दोनों ने शादी की थी.