scorecardresearch
 
Advertisement

आले मोहम्मद इकबाल

आले मोहम्मद इकबाल

आले मोहम्मद इकबाल

आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammed Iqbal) आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रमुख नेता हैं. उन्हे पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के लिए मटिया महल से उम्मीदवार घोषित किया है. वह 2012 से लगातार दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षद चुने जाते रहे हैं. 2023 में MCD के डिप्टी मेयर बनें. उनके पिता, शोएब इकबाल, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं और छह बार विधायक रह चुके हैं. आले मोहम्मद इकबाल ने 2022 के MCD चुनाव में चांदनी महल वार्ड से 17,134 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

सरकारी आकड़ों की मानें तो 34 साल के आले मोहम्मद इकबाल 12वीं पास हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मानें तो वे एक Political Activist और उनका Business है. उनपर 1 आपराधिक मामला दर्ज हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.2 करोड़ है. चल संपत्ति 39.4 लाख, अचल संपत्ति 78.5 लाख है, देनदारी नहीं है, स्वयं की आय 6.6 लाख और साल 2023 तक कुल आय 6.6 लाख है.
 

और पढ़ें

आले मोहम्मद इकबाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement