scorecardresearch
 
Advertisement

8 ए एम मेट्रो

8 ए एम मेट्रो

8 ए एम मेट्रो

Film

8 ए एम मेट्रो (8 AM Metro) एक आगामी हिंदी ड्रामा फिल्म है. इसके लेखक और निर्देशक राज राचकोंडा हैं (Director of 8 AM Metro). फिल्म में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) प्रमुख भूमिकाओं में हैं (8 AM Metro Star Cast). फिल्म 19 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी (8 AM Metro Release Date). 

फिल्म दो अजनबियों की असामान्य कहानी बताती है जो अनजाने में मेट्रो में एक-दूसरे से टकराते हैं. फिल्म इरावती, एक 29 वर्षीय गृहिणी की कहानी है. महाराष्ट्र में अपने पति और बच्चों संग एक साधारण सी जिंदगी गुजार रही इरावती को लिखने का शौक है. परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए इरा अपने लिए कुछ वक्त निकालती है. इसी बीच वह हैदराबाद जाती है. एक मीडिल क्लास फैमिली से आई इरा अपने पैसे बचाने के लिए ट्रेन से हैदराबाद का सफर करती हैं. एक बैंक में मैनेजर की नौकरी में कार्यरत प्रीतम, इरा के इस रोजाना के सफर का साथी बनता है (8 AM Metro Storyline). 

और पढ़ें

8 ए एम मेट्रो न्यूज़

Advertisement
Advertisement