पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई एक बार फिर हिंसा का रूख अख्तियार कर चुकी है. दरअसल हुगली में टीएमसी के एक कार्यकर्ता के पिटाई का मामला सामने आया है. टीएमसी ने इस मामले में बीजेपी पर माहौल खराब करने आरोप लगाया है. वहीं वेस्ट मिदनापुर में भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इसके अलावा नादिया में दीवार पर नारे लिख रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर सामने आई है. जिसमें 8 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले में टीएमसी के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.
The violent clash took place between the three cities of West Bengal. A case of beating of a TMC worker reported from Hooghly. At the same time, BJP and TMC workers clashed with each other in West Midnapore. Apart from this, BJP workers were attacked while writing slogans on the wall in Nadia. In which 8 people reported injured.