scorecardresearch
 
Advertisement

Unlock Updates: Delhi में रियायतों का दौर जारी, UP में भी खोले गए Cinema हॉल और Malls

Unlock Updates: Delhi में रियायतों का दौर जारी, UP में भी खोले गए Cinema हॉल और Malls

दिल्ली में अनलॉक का दौर जारी है. कोरोना की दूसरी लहर से दिल्ली लगभग मुक्त होने की कगार पर पहुंच गई है. हजारों में आने वाले आंकड़ों पर भी लगाम लग चुकी है. जाहिर है इसी वजह से अब मार्केट, जिम, मॉल खोले जा रहे हैं. यही हाल यूपी का भी है, जहां पर आज से सिनेमा हॉल और मॉल खोले गए हैं. बीते लंबे समय से कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बंद बड़े सिनेमाघरों और मॉल को खोलने का ऐलान आखिरकार उत्तर प्रदेश में हो गया है. अब यूपी में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर और मॉल खुल गए हैं. जाहिर है सिनेमा प्रेमियों के लिए ये राहत भरी खबर है. तो वहीं मॉल खोलने के ऐलान से मॉल संचालकों के कारोबार को रफ्तार मिलेगी. इधर घाटी में भी जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है, वैसे-वैसे अनलॉक की प्रक्रिया भी तेज होती जा रही है. जम्मू कश्मरी के पांच जिलों को भी वीकेंड कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Delhi government has allowed the reopening of stadium and sports complexes without spectators from today. Delhi Metro trains and public transport buses will continue to operate with 50 per cent of their seating capacity, the DDMA said. While in Uttar Pradesh cinemas halls and malls are allowed to open. Now cinema halls and malls can be opened with 50 per cent capacity in UP. Watch this report.

Advertisement
Advertisement