scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Unlock 6: स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बगैर दर्शक खोलने की अनुमति, थिएटर-स्कूल रहेंगे बंद

Delhi Unlock 6: स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बगैर दर्शक खोलने की अनुमति, थिएटर-स्कूल रहेंगे बंद

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के गिरावट के साथ अनलॉक की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में है. अनलॉक का सिलसिला जारी है. अनलॉक 6 को लेकर डीडीएमए ने गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत दिल्ली वालों को कुछ और पांबदियों से राहत मिली है. स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बगैर दर्शकों के खोलने की अनुमति मिल गई है. थिएटर-स्कूल अभी भी बंद रहेंगे. सरकार प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा न हों. देखें वीडियो.

National capital Delhi set for the 6th round of unlocking from today. No relief for cinema halls and multiplexes yet. Stadiums and sports complexes to open but without spectators. Private office allowed to open with 50 percent capacity. Schools, colleges, and educational institutions remain closed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement