अभी दुनिया कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन को ठीक से समझ भी नहीं पाई थी कि इसका तीसरा स्ट्रेन सामने आ गया है. ब्रिटेन में कोरोना 3.0 के दो मरीज मिले हैं. कोरोना का तीसरा स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका से ब्रिटेन पहुंचा है. यह कोरोना 2.0 से भी खतरनाक है और उससे भी ज्यादा तेज रफ्तार से फैलता है. ब्रिटेन ने तत्काल प्रभाव से दक्षिण अफ्रीका से विमान सेवा बंद कर दी है. कोरोना वायरस में इस तेजी से हो रहा म्यूटेशन चिन्ता की बात है. वुहान से कोरोना का जो वायरस निकला था, उसमें सैकड़ों बार बदलाव हो चुका है लेकिन ये सारे बदलाव ऐसे नहीं थे कि वायरस का नेचर ही बदल जाय लेकिन अब जो बदलाव हो रहे हैं, उसमें वायरस का बर्ताव बदल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
At a time when the world is already facing a new strain of deadly Coronavirus, Britain on Wednesday announced travel restrictions on the backdrop of yet another variant of the novel virus - making it the third so far. Two cases of another new strain of COVID-19 linked to South Africa have been identified in the UK. Watch the video for more information.