कोरोना के पहले स्ट्रेन से दुनिया उबर ही नहीं पाई थी, अब इसके तीन और नए स्ट्रेन पाए गए हैं. कोरोना 3.0 बाकी सभी स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. एक रिसर्च के अनुसार यह वैरियंट पहले और दूसरे स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. इससे पहले, भी दो नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद ब्रिटेन ने कई ऐतिहियाती कदम उठाए. वहीं, दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से हवाई संपर्क काट दिया. देखें यह रिपोर्ट.
Amid world is trying to fight with corona, three new strains reported. Scientists say that corona 3.0 is more deadly than others. According to the research, this variant is more contagious than the first and second strains. Watch report.