scorecardresearch
 
Advertisement

Tractor Rally के दौरान Delhi में हुड़दंग, किस दिशा में जाएगा Farmers Protest? देखें तेज मुकाबला

Tractor Rally के दौरान Delhi में हुड़दंग, किस दिशा में जाएगा Farmers Protest? देखें तेज मुकाबला

दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा पर अब देश की नजर है. अब सवाल साख का है और सवाल ये है कि आंदोलन अब आगे कैसे बढ़ेगा? सवाल ये भी है कि आंदोलन को चलाने वालों का अगला कदम क्या होगा क्योंकि आंदोलन में नरम और गरम मिजाज के गुटों के बीच बंटवारा खुलकर सामने आ गया है. क्या अब 26 जनवरी के हुड़दंग के बाद किसान नेता बैकफुट पर आ जाएगे. आंदोलन को लेकर सरकार का लहजा पहले ही सख्त था. कल की घटना के बाद और सख्त हो गया है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि किसान आंदोलन का अब क्या होगा? क्या किसान नेता अपनी रणनीति बदलेंगे या मेहनत से खड़ा किया आंदोलन खुद दम तोड़ देगा. देखें तेज मुकाबला.

Advertisement
Advertisement