scorecardresearch
 
Advertisement

Nadda के रोड शो की तैयारी में हादसा, 11 हज़ार वोल्ट के तार की चपेट में आया शख्स

Nadda के रोड शो की तैयारी में हादसा, 11 हज़ार वोल्ट के तार की चपेट में आया शख्स

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा आज बंगाल के बर्दमान जिले में बीजेपी के एक मुठ्ठी चावल संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. पिछली बार जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद इस बार उनके दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बर्दमान के कटवा में जेपी नड्डा रोड शो करेंगे. इस रोड शो की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हुआ, इसमें 11 हज़ार वोल्ट के तार की चपेट में आकर एक शख्स झुलस गया. देखें

The BJP chief will hold a roadshow from Burdwan Clock Tower to Lord Curzon Gate,Burdwan in West Bengal. During the preparations of the roadshow, a person got in contact with 11000 volte wire and lost his life.

Advertisement
Advertisement