हीरे-जवाहरात, सोना-चांदी और बेशुमार दौलत रखने की आकिर किसकी चाहत नहीं होती. हर इंसान चाहता है वो अमीर बन जाए लेकिन सबकी किस्मत में खजाना नहीं होता. अकूत दौलत का भंडार किस्मत वालों के पास ही होता है. आज भी लोग दुनिया भर में खजाने की तलाश करते रहते हैं. बाकायदा ट्रेजर हंटिंग को ही अपनी जिंदगी का पेशा बना लिया है. जानिए गढ़ कुंडार के किले में छिपे खजाने के बारे में...