कहा जाता है कि एक मंदिर के तहख़ाने में खजाना है. उसका कुछ हिस्सा मिल भी चुका है. ये मंदिर माता का शक्तिपीठ है. ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. कुछ साल पहले जब यहां से निकले खज़ाने के एक छोटे से हिस्से की गिनती हुई थी तो लोगों के होश उड़ गये थे. कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में खजाना है.