आज मिलेगा खजाना में बात करेंगे हिंदुस्तान के उस ख़ज़ाने की. जिसे विदेशियों ने लूटा, अंग्रेज हों या मुग़ल या ईरान से आया लुटेरा नादिर शाह हो. जिसे भी मौका मिला, उसने हिंदुस्तान का ख़जाना लूटा. लेकिन भारत इन लुटेरों के आगे कभी टूटा नहीं. क्योंकि खजाना तो भारत की मिट्टी के कण कण में था और भारत की इसी मिट्टी से एक हीरे ने जन्म लिया था. जिसे दुनिया कोहिनूर कहती हैं. दुनिया का ये सबसे बेशकीमती कोहिनूर हीरा आज भी अंग्रेजों के पास है. देखें पूरी खबर इस खास रिपोर्ट में...