कुबेर को देवताओं का खजांची कहा जाता है. कुबेर के खजाने का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी कहीं छुपा है. कुबेर के छुपे हुए खजाने का राज अगर आज भी दुनिया को पता लग जाए तो सब मालामाल हो जाएं. कुबेर को महादेव का वरदान प्राप्त था. कुबेर एक गरीब ब्राह्म्ण थे उन्हें शिव का वरदान मिला था. जानिए कुबेर के खजांची बनने की कहानी.