देश में आज भी नौकरियों की कोई कमी नहीं है. कोरोना का दौर निकल चुका है. कंपनियां करीब-करीब पुराने ढर्रे पर लौट चुकी है. कुछ सेक्टर ऐसे हैं जो रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. अगर आईटी सेक्टर की बात करें तो ऐसी उम्मीद है कि आनेवाले कुछ महीनों में उसमें 44 लाख वैकेंसी पैदा होनेवाली है. इसलिए बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियों आपको मिलेंगी. देखें नौकरी अभी बाकी है.
After corona fear, most of the companies are returning to their usual stage. There are some sectors that are growing at a rapid pace. IT sector is expected that in the coming few months, 44 lakh vacancies will be created in it. Know all about the jobs and application process.