Iran-Israel War पिछले 10 दिनों से जारी थी, लेकिन अब सीजफायर का ऐलान हो गया है. वॉर के दौरान इजरायल में कुछ ऐप्स ने लोगों की जानें बचाई हैं. Red Alert नाम का ऐप लोगों को बताता है कि कब और कहां मिसाइल अटैक होगा. सराकरी ऐप भी है जो ये अलर्ट देता है. ये डेटा इजारायली एयर डिफेंस के रियल टाइम डेटा को यूज करके कहां मिसाइल गिरेगी ये प्रेडिक्ट करता है और लोगों को अलर्ट भेजता है.