scorecardresearch
 
Advertisement

कब और कहां ग‍िरेगी म‍िसाइल, अटैक से पहले ही अलर्ट देता है ये ऐप

कब और कहां ग‍िरेगी म‍िसाइल, अटैक से पहले ही अलर्ट देता है ये ऐप

Iran-Israel War पिछले 10 दिनों से जारी थी, लेकिन अब सीजफायर का ऐलान हो गया है. वॉर के दौरान इजरायल में कुछ ऐप्स ने लोगों की जानें बचाई हैं. Red Alert नाम का ऐप लोगों को बताता है कि कब और कहां मिसाइल अटैक होगा. सराकरी ऐप भी है जो ये अलर्ट देता है. ये डेटा इजारायली एयर डिफेंस के रियल टाइम डेटा को यूज करके कहां मिसाइल गिरेगी ये प्रेडिक्ट करता है और लोगों को अलर्ट भेजता है. 

Advertisement
Advertisement