scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया 'स्मार्ट चश्मा', Meta AI Glasses को देगा टक्कर

Xiaomi AI Glasses Launch: शाओमी ने अपना स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Xiaomi AI Glasses को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है, जो फ्यूचर में ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री कर सकता है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. इन ग्लासेस का सीधा मुकाबला Meta AI Glasses से होगा.

Advertisement
X
Xiaomi AI Glasses चीन में लॉन्च हुए हैं.
Xiaomi AI Glasses चीन में लॉन्च हुए हैं.

AI Glasses की रेस में अब Xiaomi भी शामिल हो गया है. कंपनी ने Xiaomi AI Glasses को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. इस डिवाइस का सीधा मुकाबला Meta AI Glasses से होगा. वैसे मार्केट में एक दो अन्य प्लेयर भी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर Meta AI Glasses ही हैं. 

Xiaomi AI Glasses की बात करें, तो इसमें एडवांस कैमरा, ऑडियो और AI फंक्शन मिलते हैं. ये डिवाइस डुअल चिप सेटअप और Xiaomi Vela OS के साथ आता है. आइए जानते हैं Xiaomi AI Glasses की कीमत और दूसरी खास बातें. 

क्या है Xiaomi AI Glasses में खास? 

शाओमी के AI ग्लासेस का वजन सिर्फ 40 ग्राम है. इसमें आपको क्लासिक D शेप वाला फ्रेम मिलता है. कंपनी ने बताया है कि ये फ्रेम TR90 नायलॉन से बना है, जिसे आप ब्लैक, ब्राउन और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं. इसमें एरोस्पेस ग्रेड का टाइटैनियम इस्तेमाल किया गया है. 

स्मार्ट ग्लास 12MP के अल्ट्रा वाइड Sony IMX681 कैमरा सेंसर के साथ आता है, जो क्विक फोटो कैप्चर और फर्स्ट पर्सन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसमें Snapdragon AR1 + लो पावर चिप दिया गया है, जो बेहतर बैटरी लाइफ के साथ इंटेलिजेंस परफॉर्मेंस ऑफर करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ फेसबुक का स्मार्ट चश्मा, इतनी है Ray-Ban Meta Smart Glasses की कीमत

ये स्मार्ट ग्लास Xiaomi AI के आता है, जो लाइव ऑब्जेक्ट रिकॉग्नाइजेशन, टेक्स्ट ट्रांसलेशन, कैलोरी इंफो और वॉयस बेस्ड हेल्प ऑफर करता है. इसमें ट्रांसक्रिप्शन, समरीज और लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. शाओमी स्मार्ट डिवाइसेस के लिए वॉयस कंट्रोल फीचर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: RayBan Meta Smart Glasses: गाने से लेकर, फोटो-वीडियो और AI फीचर्स से लैस, देखें फुल रिव्यू

इसमें Alipay कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सर्विस मिलती है, जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे. ये फीचर OTA अपडेट के जरिए सितंबर में जोड़ा जाएगा. डिवाइस में 263mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस 21 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. इसमें डुअल ओपन स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है. 

कीमत और उपलब्धता 

Xiaomi AI Glasses को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 1999 युआन (लगभग 23,885 रुपये) का है. वहीं इसके सिंगल कलर इलेक्ट्रोक्रोमिक एडिशन एडिशन की कीमत 2699 युआन (लगभग 32,245 रुपये) है, जबकि मल्टी-कलर इलेक्ट्रोक्रोमिक एडिशन का प्राइस 2999 युआन (लगभग 35,830 रुपये) है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement