Prafulla Dhariwal: GPT 4o (O का मतलब Omni) लगातार चर्चा में है. क्या आप जानते हैं इस पावरफुल AI टूल को बनाने के पीछे किसका हाथ है. अभी तक तो लोगों को यही पता था कि इसे OpenAI ने बनाया है, जो सही भी है. OpenAI में किस शख्स ने इस पावरफुल AI टूल को बनाया है, क्या आप ये जानते हैं.
इसके पीछे एक भारतीय का हाथ है. इस टूल को क्रिएट करने वाली टीम को प्रफुल्ल धारीवाल (Prafulla Dhariwal) लीड करते हैं. OpenAI में धारीवाल Omni टीम को लीड करते हैं. प्रफुल्ल सिर्फ GPT 4o के ही मास्टमाइंड नहीं है. इसके अलावा वो GPT-3 और Dall-E2 के को-क्रिएटर भी हैं.
इस बारे में शायद ही किसी को पता चलता, अगर सैम ऑल्टमैन (OpenAI के CEO) खुद नहीं बताते. सैम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुणे के रहने वाले प्रफुल्ल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'GPT-4o प्रफुल्ल धारीवाल के विजन, टैलेंट, विश्वास और लगन के बिना संभव नहीं हो सकता था. मुझे उम्मीद है कि इससे हमारे कंप्यूटर के उपयोग में एक क्रांति आएगी.'
यह भी पढ़ें: क्या Google Translate को खत्म कर देगा GPT 4o? चुटकियों में करता है ट्रांसलेट
पुणे के रहने वाले प्रफुल्ल धारीवाल के नाम कई उपलब्धियां हैं. साल 2009 में उन्होंने भारत सरकार की नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप जीती. उसी साल उन्होंने चीन में हुए International Astronomy Olympiad में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद उन्होंने 2012 और 2013 में इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड और इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता.
उन्होंने क्लास 12 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. PCM ग्रुप में उन्हें 300 में से 295 नंबर मिले थे. प्रफुल्ल को महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में 190 नंबर मिले थे. वहीं जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) में उन्हें 360 में से 330 नंबर मिले थे.
यह भी पढ़ें: OpenAI के GPT 4o से कितना बदल जाएगा ChatGPT? फ्री मिलेगा या देने होंगे पैसे
धारीवाल ने अपनी बैचलर डिग्री कंप्यूटर साइंस में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से 2017 में पूरी की. उन्होंने 2016 में OpenAI को बतौर रिसर्च इंटर्न जॉइन किया था. कुछ ही वक्त में वो कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट बन गए और जनरेटिव मॉडल पर काम करना शुरू किया.
वो GPT-3, DALL-E2, म्यूजिक जनरेटर Jukebox और Glow के को-क्रिएटर भी हैं. OpenAI को जॉइन करने से पहले धारीवाल कुछ वक्त के लिए Pinterest में सॉफ्टवेयर इंटर्न भी रह चुके हैं. इसके अलावा प्रफुल्ल D.E. Shaw Group में क्वांटिटेटिव एनालिस्ट इंटर्न, सेंटर ऑफ ब्रेन, माइंड एंड मशीन और कंप्यूटर विजन ग्रुप, MIT में अंडरग्रेजुएट रिसर्चर रह चुके हैं.