scorecardresearch
 

Union Budget ऐप क्या है? वित्त मंत्री का भाषण खत्म होते ही मिल जाएगी बजट की कॉपी

Union Budget 2024: अंतरिम बजट 2024 आज संसद में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी. इस बजट की कॉपी और दूसरी डिटेल्स को आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको Union Budget Mobile App डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को NIC ने डेवलप किया है, जिस पर आपको बजट से जुड़ी तमाम डिटेल्स मिलेंगी.

Advertisement
X
Union Budget ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा
Union Budget ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा

PM नरेंद्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम बजट है. अंतरिम बजट 2024-25 आज 11 बजे संसद में पेश किया जाएगा. पिछले तीन सालों की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस यानी डिजिटल होगा. सरकार साल 2021 से डिजिटल बजट पेश कर रही है. इस बजट को आप सरकारी ऐप Union Budget Mobile App पर भी एक्सेस कर सकते हैं. 

ये ऐप दोनों ही प्लेटफॉर्म यानी Android और iOS पर उपलब्ध है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट से जुड़े तमाम डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स आपको इस ऐप पर मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में दूसरी डिटेल्स. 

Union Budget Mobile App में क्या-क्या होता है? 

इस ऐप की मदद से संसद के सदस्यों के साथ ही आम जनता को भी बजट के तमाम डॉक्यूमेंट्स एक ही जगह पर मिल जाएंगे. इस ऐप पर आपको Union Budget से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे. इसमें ऐनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, डिमांड्स फॉर ग्रांट्स, फाइनेंस बिल और दूसरे डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे. ये है सभी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

ये भी पढ़ें- Budget 2024 Live: संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण, कुछ देर में पेश करेंगी मोदी सरकार का दूसरा अंतरिम बजट

Advertisement
  • वित्त मंत्री का बजट भाषण 
  • ऐनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट 
  • डिमांड फॉर ग्रांट्स (DG) 
  • फाइनेंस बिल 
  • FRBM ऐक्ट के तहत जरूरी स्टेटमेंट्स 
  • बजट एक्सपेंडिचर
  • रिसीप्ट बजट 
  • एक्सपेंडिचर प्रोफाइल 
  • बजट ऐट ए ग्लांस 
  • बजट से मुख्य फीचर्स 
  • बजट डॉक्यूमेंट्स 
  • आउटपुट आउटकम मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क 
  • फाइनेंस बिल में प्रोविजन्स को एक्सप्लेन करते मेमोरेंडम 

     

बता दें कि यूनियन बजट 2021 के पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget Mobile ऐप को पेश किया था. इस ऐप को बजट संबंधित डॉक्यूमेंट्स को आसानी से एक्सेस करने के लिए तैयार किया गया था. इस ऐप को National Informatics Centre ने तैयार किया है. 

ये भी पढ़ें- आप भी यूज करते हैं Paytm, तो FasTAG से लेकर वॉलेट तक अब नहीं मिलेंगी ये सर्विसेस, RBI का बड़ा एक्शन

इस ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स आसानी से बजट डॉक्यूमेंट्स को ना सिर्फ एक्सेस कर सकेंगे. बल्कि डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं. इस पर बजट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होगा. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement