Vivo Y400 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलता है. हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है.
इसमें 8GB RAM मिलेगा. स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में आता है. कंपनी इस फोन के जरिए उन लोगों को टार्गेट करने की कोशिश कर रही है, जिनका बजट 25 हजार रुपये के आसपास है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ मिलता है.
Vivo Y400 Pro 5G की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. इस फोन को आप फ्रीस्टाइल वॉइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra की पहली सेल, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट
फिलहाल ये फोन वीवो इंडिया की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप इस फोन को फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. इसकी सेल 27 जून से होगी.
Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-inch का Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 Nits की है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone in June: OnePlus से Vivo तक अगले महीने लॉन्च होंगे कई फोन्स, देखिए पूरी लिस्ट
स्मार्टफोन में Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 मिलता है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें कई AI फीचर्स मिलते हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.