scorecardresearch
 

ViewSonic 4K प्रोजेक्टर Review: जानिए क्या होम एंटरटेनमेंट के लिए लेने लायक है ये डिवाइस

ViewSonic के 4K प्रोजेक्टर को हमनें काफी समय तक यूज किया. यहां पर इस 4K प्रोजेक्टर की खासियत और खामियां बता रहे हैं. आप इस रिव्यू में जान पाएंगे इसे आपको खरीदना चाहिए या नहीं.

Advertisement
X
ViewSonic CPB701-4K
ViewSonic CPB701-4K
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्हाइट वॉल पर भी आसानी से कर सकते हैं यूज
  • होम एंटरटेनमेंट के लिए हो सकता है अच्छा च्वॉइस

होम एंटरटेनमेंट का क्रेज भी अब काफी ज्यादा बढ़ा है. इसके लिए लोग बड़ी स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी खरीदते हैं. जिस पर वो HotStar, Netflix जैसे ओटीटी प्ल्टफॉर्म्स को एंजॉय करते हैं. हालांकि, टीवी की भी लिमिटेशन है. 

आप काफी ज्यादा बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी को नहीं खरीद सकते हैं. ज्यादातर लोग 55 इंच तक वाले टीवी को खरीदते हैं. इसके बाद के साइज के भी टीवी उपलब्ध हैं लेकिन, उसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. इस वजह से मार्केट में प्रोजेक्टर इसका एक अल्टरनेटिव बन रहा है. 

सैमसंग, ViewSonic और दूसरी कंपनियां कई तरह के प्रोजेक्टर्स ऑफर करती हैं. ये कंपनियां पोर्टेबल प्रोजक्टर भी ऑफर करती हैं. इसके अलावा प्रोजेक्टर में भी अब 4K प्रोजेक्टर तक आने लगे हैं. हमनें एक ही ऐसे ही ViewSonic का 4K प्रोजेक्टर काफी लंबे समय तक यूज किया. 

ये कंपनी प्रोजेक्टर और मॉनिटर बनाने के लिए जानी जाती है. हमनें ViewSonic CPB701-4K प्रोजेक्टर को यूज किया है. इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, इसकी कीमत आपको ज्यादा लग सकती है. लेकिन, क्या ये इस कीमत को जस्टिफाई करता है? इस रिव्यू में आप जान पाएंगे. 

Advertisement

ब्राइटनेस को लेकर नहीं आएगी दिक्कत

ViewSonic CPB701-4K एक 3,500 ANSI Lumens हाई ब्राइटनेस 4K होम प्रोजेक्टर है. ये उनके लिए अच्छा च्वॉइस हो सकता है जो अपने होम एंटरटेनमेंट के लिए एक 4K होम प्रोजेक्टर लेना चाहते हैं. इस प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस काफी अच्छी है. इसकी ब्राइटनेस को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं आई.

ये भी पढ़ें:- बिना इंटरनेट के भी काम करेगा Gmail, बहुत आसान है Google की सेटिंग, ऐसे करें ऑन

इस पर आप घर के ट्यूबलाइट को ऑन करके भी वीडियो कंटेंट को देख सकते हैं. यानी इसके लिए आपको कमरे को अंधेरा करने की जरूरत नहीं है. ये काफी इम्प्रेसिव लगा. हालांकि, इस कीमत पर इतनी अपेक्षा की जा सकती थी. 

इस प्रोजेक्टर के साथ आपको 4K का भी सपोर्ट मिलता है. इस वजह से आप आसानी से बड़ी स्क्रीन पर 4K में वीडियो कंटेंट देख सकते हैं. इसमें इनपुट के लिए दो HDMI के पोर्ट्स दिए गए हैं. यानी आप लैपटॉप या सेटअप बॉक्स की मदद से इसे कनेक्ट कर सकते हैं. 

इसमें आउटपुट के लिए एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक 10W का स्पीकर और एक USB Type A पोर्ट दिया गया है. हालांकि, इसका स्पीकर एक छोटे कमरे के लिए पर्याप्त है लेकिन, अगर आप ज्यादा साउंड चाहते हैं तो आपको एक्सटर्नल स्पीकर्स इंस्टॉल करना ही होगा. 

Advertisement

इस प्रोजेक्टर का रेज्योलूशन 3840x2160 पिक्सल का है. इसकी ब्राइटनेस 3500 ANSI Lumens तक है. कंपनी का दावा है कि इसमें 1.07 बिलियन डिसप्ले कलर दिए गए हैं. कलर को लेकर ज्यादा शिकायत हमें नहीं रही. 

नॉर्मल मोड में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी

कंपनी का दावा है कि इसकी लाइट सोर्स लाइफ सुपर इको मोड के साथ 20000 घंटे तक की है जबकि नॉर्मल मोड में इसे 6000 घंटे तक यूज किया जा सकता है. हालांकि, इसका सुपर इको मोड काफी ज्यादा प्रभावी नहीं लगा. 

इस मोड में आपको कलर काफी डल देखने को मिलेंगे. इसमें मूवी, स्पोर्ट्स और दूसरे मोड्स भी दिए गए हैं. जिसमें हमें नॉर्मल मोड ही पसंद आया. इसके लैंप को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये 203W लेता है. इस प्रोजेक्टर की थ्रो डिस्टेंस 1 मीटर से लेकर 10.96 मीटर तक का है. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi TV 5A 43 इंच Review: बजट सेग्मेंट में एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी

यानी आप इसे इतनी डिस्टेंस से यूज कर सकते हैं. हालांकि, कम डिस्टेंस होने पर स्क्रीन साइज भी छोटी हो जाती है. 3.32 मीटर की डिस्टेंस से ये 100 इंच तक की स्क्रीन साइज को दिखाता है. रेज्योलूशन सपोर्ट की बात करें तो इसमें VGA से लेकर 4K तक का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

इसमें 720p, 1080i, 1080p, 2160P HDTV कॉम्पेटिबिलिटी दी गई है. इसका वर्टिकल स्कैन रेट 23 से 240Hz तक का है. जो की इस रेंज में कंपनी को देना ही चाहिए था. इस वजह से आपको यहां पर शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा.

हालांकि, एक इसके एज पर किसी-किसी वीडियो में आपको दिक्कत देखने को मिलेगी. कई वीडियो में एज पर दूसरे एरिया की तुलना में कम लाइट सोर्स देखने को मिल रहा था. ये एक खामी लगी है. एक पुराने वीडियो में इसने लाइट को काफी ज्यादा ब्राइट कर दिया था जिस वजह से रेड कलर बहुत ज्यादा स्क्रीन पर नजर आ रही थी जबकि वीडियो में उतना ज्यादा रेड नहीं था. 

इन छोटे-छोटे प्वॉइंट्स को इग्नोर किया जा सकता है. इस प्रोजेक्टर के साथ आपको एक रिमोट भी दिया जाता है. इसके जरिए आप वॉल्यूम कम ज्यादा से लेकर एज को एडजस्ट करने तक का काम कर सकते हैं. 

बॉटम लाइन 

अगर आप घर के लिए एक 4K प्रोजेक्टर देख रहे हैं और आपका बजट लाउ कर रहा है तो आप ViewSonic के इस प्रोजेक्टर के साथ जा सकते हैं. इसमें आपको WIFI और Bluetooth कनेक्टिविटी की एक कमी लगेगी. लेकिन, अगर आप HDMI केबल के जरिए इसे कनेक्ट करके अपनी मनपंसदीदा मूवी या स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. 

Advertisement

आज तक रेटिंग:- 8/10

 

Advertisement
Advertisement