scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Mi 11 Lite से लेकर Realme 8s तक, भारत में इस महीने लॉन्च हुए ये टॉप 5G स्मार्टफोन्स
पिछले कुछ दिनों में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. इसमें 5G स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया गया. यहां पर आपको हाल ही में लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.

50MP गिंबल कैमरा के साथ Vivo X70 Pro Plus, X70 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Vivo X70 series को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में फिलहाल इस सीरीज के तहत X70 Pro और X70 Pro+ को ही लॉन्च किया गया है. इन फोन्स Zeiss T* लेंस कोटिंग के साथ कैमरा लेंस दिए गए हैं, ताकी ग्लेयर कम हो सकें और नैचुरल इमेज देखने को मिले. Vivo X70 सीरीज की बिक्री भारत में 7 अक्टूबर से शुरू होगी. हालांकि, प्री-बुकिंग की शुरुआत आज से ही की जा रही है.

Advertisement

5000mAh की बैटरी और 13MP कैमरे के साथ Poco C31 भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये से शुरू
Poco ने भारत में अपनी C-सीरीज के नए स्मार्टफोन C31 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Realme C21Y, Micromax In 2B और Galaxy F02s जैसे फोन्स से रहेगा.

इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स, जीमेल और यूट्यूब नहीं कर रहा है काम, जानें वजह
Google ने कई यूजर्स के लिए Google Maps, Gmail, YouTube और दूसरे कई पॉपुलर ऐप्स से अपना सपोर्ट हटा लिया है. अब लाखों एंड्रॉयड डिवाइस पर ये पॉपुलर ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं. इस सपोर्ट के हटने के बाद यूजर्स अब इन ऐप्स पर साइन इन नहीं कर पा रहे हैं.

Amazon सेल: पहली बार इतने सस्ते मिलेंगे नए OnePlus स्मार्टफोन्स, जानें डील्स
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है. इस दौरान ग्राहकों को ढेरों डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस दौरान ग्राहकों को OnePlus की डिवाइसेज पर भी डील्स देखने को मिलेंगे. इस डिवाइसेज में OnePlus 9 Pro, OnePlus 9, Nord CE, 9R और Nord 2 शामिल होंगे. ये पहली बार होगा जब नए OnePlus स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को डिस्काउंट देखने को मिलेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement