Vivo X70 series को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में फिलहाल इस सीरीज के तहत X70 Pro और X70 Pro+ को ही लॉन्च किया गया है. इन फोन्स Zeiss T* लेंस कोटिंग के साथ कैमरा लेंस दिए गए हैं, ताकी ग्लेयर कम हो सकें और नैचुरल इमेज देखने को मिले. Vivo X70 सीरीज की बिक्री भारत में 7 अक्टूबर से शुरू होगी. हालांकि, प्री-बुकिंग की शुरुआत आज से ही की जा रही है.
Vivo X70 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और 12GB+ 256GB वेरिएंट कीमत 52,990 रुपये रखी गई है. इस फोन की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, Vivo X70 Pro+ की बात करें तो इसके 12GB+ 256GB वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी.
Vivo X70 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच फुल HD+ (2376 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसे ऑरोरा डॉन और कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें 12GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, दो 12MP कैमरा और एक 8MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है. यहां प्राइमरी कैमरे में गिंबल स्टेबिलाइजेशन दिया गया है. सभी कैमरों में Zeiss T* कोटिंग दी गई है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन की बैटरी 4,450mAh की है और यहां 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Vivo X70 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच UHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है. इसका पेरिस्कोप कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है. वहीं, 50MP कैमरा गिंबल स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा. सेल्फी के लिए यहां भी 32MP का कैमरा दिया गया है. Vivo X70 Pro+ में 4500mAh की बैटरी 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. दोनों फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch Os पर चलते हैं.