scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

8,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है. इस सीजन ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर ढेरों कैटेगरी के प्रोडक्टस पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाते हैं. इस समय स्मार्टफोन्स पर कई आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो हम यहां आपको 8 हजार रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

PUBG: New State इस दिन डाउनलोड के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कैसा होगा गेम
PUBG: New State कब लॉन्च होगा इसका ऐलान हो चुका है. PUBG: New State पब्लिशर Krafton ने ऐलान किया  है कि 11 नवंबर को PUBG: New State जारी किया जाएगा.

Advertisement

अब फ्लाइट में भी ले सकेंगे BSNL ब्रॉडबैंड का आनंद, सर्विस देने के लिए मिला लाइसेंस
सरकारी टेलिकम्युनिकेशन प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब अपनी सर्विस फ्लाइट और मैरीटाइम में भी देगा. इसके लिए BSNL को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन ने लाइसेंस दे दिया है. इसका मतलब इंडियन एयरलाइन्स फ्लाइट में भी BSNL कनेक्टिविटी भारत के साथ-साथ ग्लोबली दे सकते हैं.

कस्टमर को बढ़िया सर्विस देने के लिए Samsung ने लॉन्च किया Smart Touch Call, जानें क्या है ये
Samsung ने अपने कस्टमर्स की दिक्कत को दूर करने के लिए एक नई सर्विस को पेश किया है. Samsung ने इसके लिए Smart Touch Call सर्विस को लॉन्च किया है. इससे यूजर्स जब सैमसंग कस्टमर केयर को दिक्कत दूर करने के लिए कॉल करेंगे तो उनका वेट टाइम काफी कम होगा.

दिवाली सेल: 999 रुपये में खरीदें Noise के ईयरबड्स और 2499 रुपये में स्मार्टवॉच
Noise की दिवाली सेल 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वियरेबल कंपनी की ये सेल 25 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी. इस दौरान कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक छूट दे रही है. कंपनी सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं दे रही है. बल्कि ग्राहकों को कुछ प्रोडक्ट्स पर कुछ प्रोडक्ट्स पर बैंक डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement