scorecardresearch
 

अब फ्लाइट में भी ले सकेंगे BSNL ब्रॉडबैंड का आनंद, सर्विस देने के लिए मिला लाइसेंस

BSNL अब अपनी सर्विस फ्लाइट और मैरीटाइम में भी देगा. इसके लिए BSNL को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन ने लाइसेंस दे दिया है.

Advertisement
X
BSNL
BSNL
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्विस देने के लिए BSNL को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन ने लाइसेंस दे दिया है
  • GX सर्विस सरकार के साथ-साथ दूसरे यूजर्स को भी मिलेगी

सरकारी टेलिकम्युनिकेशन प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब अपनी सर्विस फ्लाइट और मैरीटाइम में भी देगा. इसके लिए BSNL को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन ने लाइसेंस दे दिया है. इसका मतलब इंडियन एयरलाइन्स फ्लाइट में भी BSNL कनेक्टिविटी भारत के साथ-साथ ग्लोबली दे सकते हैं. 

BSNL के स्ट्रैटेजिक पार्टनर और ग्लोबल मोबाइल सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्लेयर Inmarsat ने इसको कन्फर्म किया है कि टेलीकॉम कंपनी को Inmarsat का Global Xpress (GX) मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस भारत में देने के लिए जरूरी लाइसेंस मिल गया है. 

मैरीटाइम और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी (IFMC) लाइसेंस के अंदर GX विमानन और समुद्री क्षेत्र में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. फ्लाइट में कनेक्टविटी के अलावा इसकी सर्विस भारतीय कॉमर्शियल मैरीटाइम कंपनियों के लिए भी उपलब्ध होगी. 

इससे शिप ऑपरेशन और क्रू वेलफेयर सर्विस को काफी मदद मिलेगी. BSNL का लाइसेंस ये भी सुनिश्चित करेगा कि GX सर्विस सरकार के साथ-साथ दूसरे यूजर्स को भी मिले. इसके लिए फेज मैनर में काम किया जाएगा. 

इसको लेकर BSNL के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर PK Purwar ने बताया कि ग्लोबल एक्सप्रेस (GX) को सरकार और मोबालिटी कस्टमर्स के लिए दुनिया के बेस्ट हाई-स्पीड सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस के तौर पर पहचान मिली है. ये कैपेबिलिटी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है. 

Advertisement

ये यूपी के गाजियाबाद में लोकेटेड है. GX Ka-बैंड पर ऑपरेट होता है. ये हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क है. इसे मोबिलिटी और सरकारी कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement